दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरित किया
अल्मोड़ा। दूनागिरी क्षेत्र की दुधोली दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के 8वां बोनस वितरण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उक्रांद नेता पुष्पेश त्रिपाठी ने 81 उत्पादकों को 3 लाख 53 हजार 193 रुपये का बोनस वितरित किया।
इस मौके पर त्रिपाठी ने कहा कि सहकारिता उत्तराखंड में खुसहाली व आर्थिक मजबूती के साथ बेरोजगारी को भी दूर करने का माध्यम बन सकती है। स्थानीय उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराकर पलायन को भी रोका जा सकता है। उन्होंने स्थानीय उत्पादकों के प्रयास की सराहना की। समिति की अध्यक्ष नीमा बाजनी व सचिव आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के 81 दूध उत्पादकों का पिछले चार वर्षो का बोनस वितरित किया जा रहा है। इसकी राशि 3 लाख 53 हजार 1 93 रूपये है। इसमें भावना पुरोहित को 13 हजार 735, आशा देवी 8 हजार 442 व रेखा पुरोहित को 6 हजार 12 के साथ माया देवी को 5 हजार 769 रूपये बतौर बोनस धनराशि दी जा रही है। यहां दुग्ध संघ के राजेंद्र कांडपाल, सुरेश चंद्र बेलवाल, एके सिंह, बह्मादत्त डालाकोटी आदि मौजूद रहे।