गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी किट व टेक होम राशन का हुआ वितरण
रुद्रपुर। आंगनबाड़ी केंद्र अमाऊ में सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। इस दौरान महालक्ष्मी किट और अन्य वितरण योजनाआं को नगारिकों को आभार जताया। नगर पालिका सभासद ललिता कन्याल के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें उन्होंने आमजन को आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा केंद्र द्वारा गर्भवती महिलाओं को राशन दिया जाता है। जो गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक है। जिसका विवरण समय पर किया जाए। इस दौरान महिलाओं को महालक्ष्मी किट और टेक होम राशन बांटा। यहां सुमन, प्रियंका, मंजू ठाकुराठी, आरती, अंशु, भुवनेश्वरी, रेखा देवी, रीना, प्रीति, भूरी, मोनी रहीं।