औषधीय पौधों का किया वितरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि किसान सेवा समिति की ओर से आचार्य बाल कृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित सजवाण, संस्था के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल व किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी चंद्र किशोर असवाल ने संयुक्त रुप से औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देकर किया। मुख्य अतिथि डीएफओ लैंसडाउन दिनकर तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्साधिकारी चंद्र मोहन बड़थ्वाल ने लोगों से आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने और इन औषधीय पौधों का उपयोग कर शरीर को निरोगी बनाने पर जोर दिया। इस दौरान लेमन ग्रास, कालमेघ, आंवला, नीम, गिलोय ,तुलसी, एलोवेरा, सदाबहार, निर्गुंडी, कड़ी पत्ता, तुलसी ,सदाबहार और पत्थरचट्टा आदि औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. रविंद्र नेगी, चंद्रप्रकाश नैथानी, शशि भूषण अमोली, जितेंद्र काला , विपुल उनियाल ,बिट्टू भाटिया ,विजय भाटिया, रामकुमार क्षेत्री, कमल थापा, रवि नेगी, और रजनी अग्रवाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।