ढाक में बने प्री फैब्रिकेटेड मकानों का वितरण हो
चमोली। बाबा साहब डा़ भीमराव आंबेडकर विचार मंच ने जोशीमठ भू धंसाव की जद में आये लोगों को प्रशासन द्वारा जारी किया जा रहा मुआवजा राशि में डेप्रीशियेशन स्लेब को हटाने की मांग की है। कहा कि डेप्रीशियेशन काटने के बाद प्रभावितों को काफी कम मुआवजा मिल रहा है जिससे नए स्थान में भवन निर्माण कर पान संभव नहीं है। शनिवार को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर मंच ने कहा कि प्रशासन जिन परिवारों को मुआवजा चेक दे रहस है उनके भवनों को सील भी किया जा रहा है। मांग की कि जब तक भूमि का मुआवजा सरकार नहीं दे देती तब तक सिलिंग पर रोक रखी जाय। भेजे ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने जोशीमठ में विविध एजेंसियों द्वारा कराये गए सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, साथ ही यह बताने की कि जोशीमठ का कौन कौन सा भाग सुरक्षित एवं रहने योग्य है की मांग की। भेजे ज्ञापन के माध्यम से अनुसुचित जाति व जनजाति के विस्थापित होने वाले परिवारों को भाबर क्षेत्र में 10-10 नाली भूमि आवंटित करने, प्रभावितों की पुत्रियों के विवाह हेतु 2 लाख की सरकारी मदद देने, ढाक में बने प्री फैब जल्द आवंटित करने, प्रभावितों के बच्चों को आगामी वर्षों तक निशुल्क शिक्षा देने, एक वर्ष तक बैंक किस्त व वसूली पर रोक लगाने, पूरे नगर को प्रभावित घोषित करने, अनु जाति व जनजाति के कामगारों को मनरेगा के तहत अविलंब रोजगार देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार, लक्ष्मी लाल, पुष्पा देवी, रेखा देवी, चन्द्रमोहन, मथुरा सिंगवाल, ललिता देवी, जयलाल वर्मा, नरेन्द्र रागा, दीप चन्द, सुनीता देवी, दीपा देवी, यशवन्त लाल, शिशुपाल आदि मौजूद रहे।