आंगनबाड़ी केंद्रों को खेल व शिक्षण सामग्री की वितरित
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से वितरित की गई सामाग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की ओर से कोटद्वार क्षेत्र के 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को खेल व शिक्षण सामग्री वितरित की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
शनिवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए वेट मशीन, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, डार्ट बोर्ड (टारगेट), पजल गेम बॉक्स, किचन सेट (खेल किट) डाक्टर सेट (खेल किट), प्रेशर कुकर (8 ली.), चार्ट 3 डी, रोलर बोर्ड ब्लैक, क्रेजी बॉल, आयरन बॉक्स (ट्रक बॉक्स), दरी सहित विभिन्न सामग्री वितरित की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है। ऐसे में उनके लिए किसी भी तरह की सामग्री की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने केंद्रों में कार्यरत सेविकाओं की भी प्रशंसा की। कहा कि सेविकाओं के ही माध्यम से गर्भवती, धात्री महिलाओं को गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खानपान के बारे में जानकारी मिलती है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, रामेश्वरी देवी, हरि सिंह पुंडीर, अमित भारद्वाज, मीनू डोबरियाल, रजनी बिष्ट, लक्ष्मी भदोला, उषा थपलियाल, लक्ष्मी रावत, मनोज चौधरी, पंकज भाटिया, नैना बेंजवाल आदि मौजूद रहे।