ग्रामीण उद्यम वेग वृद्घि परियोजना के तहत 33 लाख के सब्जी बीज वितरण को रवाना
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के समस्त ग्यारह विकासखण्डों में ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित की जा रही, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्घि परियोजना (रीप) के माध्यम से सहकारिताओं के साथ विभिन्न आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिए षि एवं गैर षि आधारित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। समूह सदस्यों की आजीविका संवर्द्धन हेतु परियोजना सहयोग से सब्जी बीजों का वितरण किया जा रहा है। जिस सम्बन्ध में गुरुवार को विकास भवन में रीप परियोजना के माध्यम से षि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रानीखेत व भिक्यासैंण, जनपद अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सात विकासखण्डों को सब्जी बीज वितरण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके द्वारा राष्ट्रीय बीज निगम के सब्जी बीजों को उच्च गुणवत्ता युक्त बताया गया। उन्होंने कहा कि रीप परियोजना की इस पहल से सब्जी उत्पादन करते हुए समूह सदस्य आत्मनिर्भर बनेंगे।
परियोजना सहकारिताओं में मांग के आधार पर भिण्डी, करेला, लौकी, बैंगन, बन्द गोभी, शिमलामिर्च, फूल गोभी, मिर्च, धनियां, ककड़ी, फ्रैंचबीन, प्याज, पालक, मटर, कद्दू, मूली एवं टमाटर आदि के बीजों की आपूर्ति हेतु विकासखण्डवार वितरण किया गया। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के सात विकासखण्डों की 17 सहकारिताओं को 33 लाख रुपये का बीज वितरण किया गया।