जिला प्रशासन की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जिला प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 04 जून को सुबह 8:00 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें विधानसभावार 14-14 टेबल लगायी जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने एनआईसी सभागार में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना संपन्न कराने को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मतगणना स्थल पर नेटवर्किंग व्यवस्था तथा अपरिहार्य स्थिति में नेटवर्क की वैकल्पिक व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर लगाने, बैरिकेडिंग करने, बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने, प्रॉपर साइनेज लगाने, कलरवाइज पास वितरित करने व मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति करते हुए प्रशिक्षण की कार्य योजना तैयार करने एवं मतगणना में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों, लिफाफों एवं लेखन सामग्री की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और मतगणना परिसर के अंदर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहित सभी आरओ व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।