उपचुनाव की जिला प्रशासन ने की तैयारियां पूरी
चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य 13 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। मतगणना प्रेक्षक अनीता रामचन्द्रन और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में शनिवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए नियुक्त 92 कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 12 जुलाई को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम और बेहद महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को बेहद गंभीरता, सर्तकता और सावधानी के साथ मतगणना कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही और जल्दबाजी न की जाए। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कार्मिकों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर जिम्मेदारी के साथ मतगणना कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। (एजेंसी)