बेहतर उपचार को लेकर मुस्तैदी के साथ काम कर रहा जिला प्रशासन
-जिला अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
बागेश्वर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के साथ ही बेहतर उपचार को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। आइवरमेक्टिम की दवा सभी को उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं भी पूरी हो गई हैं। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में तीन हजार मेडिकल दवा किट बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम स्तर एवं नगर क्षेत्र में उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत को दस-दस मेडिकल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारियों की बैठक भी जिला प्रशासन ने बुलाई है। मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा गाम सभा को दो-दो ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर दिए गए हैं। दो-दो अतिरिक्त भी उपलब्ध कराए जाने हैं। कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण आने पर मरीज की जांच कराने को उचित मेडिकल किट भी ग्राम पंचायतों को मिलेगा। फिलहाल जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो, इस पर भी जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है। वर्तमान में ऑक्सीजन सिलिडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। जिले को प्रतिदिन प्रतिदिन 0.6 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग के सापेक्ष उपलब्धता है। ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए जिला अस्पताल में आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत कर दिया गया है। सीपीपीडब्ल्यूडी कार्यदायी संस्थान है। दो माह के भीतर यह प्लांट काम करना शुरू कर देगा। जनपद में सीएसआर के माध्यम से गुजरात की फर्म ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जाना है। दस दिन के भीतर यह कार्य शुरू होगा। सीएचसी कपकोट में तीन सौ एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। जो इरेडा सोलर एनर्जी कॉपोरेशन द्वारा स्थापित किया जाना है। संबंधित फर्म द्वारा भी जल्द से जल्द जनपद में मानसून सत्र से पहले आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जाएगा।