पिथौरागढ़। जनपद के प्रभारी जिला कमांडेंट होमगार्ड्स रवींद्र प्रसाद को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी जिला कमांडेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति पदक को लेकर घोषणा की गई है। बताया कि आगामी छह दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस पर उन्हें राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा। प्रभारी जिला कमांडेंट होमगार्ड्स रवींद्र को बीते 20 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। सीमांत जनपद से पूर्व प्रभारी जिला कमांडेंट होमगार्ड्स रवींद्र उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। होमगार्ड्स विभाग वर्तमान में अग्रणी पंक्ति का विभाग है। आम चुनाव से लेकर आपदा आदि में होमगार्ड्स सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। प्रभारी जिला कमांडेंट होमगार्ड्स रवींद्र का राष्ट्रपति पदक के लिए चयन होने पर होमगार्ड्स विभाग के वरिष्ठ आला अधिकारियों ने बधाई दी है।