टिहरी में राज्य आंदोलनकारियों का जिला सम्मेलन 30 को
नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी की बुधवार को नई टिहरी स्थित शहीद स्मारक पार्क में बैठक हुई। बैठक में आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। आंदोलनकारी मंच के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि जिला सम्मेलन में मंच की जिला स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने समस्त राज्य आंदोलनकारियों से सम्मेलन में प्रतिभाग करने की अपील की है। बताया सम्मेलन में आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्य आंदोलकारी सोमदत्त उनियाल, मुशर्रफ अली, श्रीपाल चौहान,सुंदर सिंह कठैत, मुनेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।