जिला कांग्रेस कमेटी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मसूरी स्थिति जार्ज एवरेस्ट इस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को निजी हाथों में देने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि सरकार ने उक्त पर्यटक स्थल को बाबा रामदेव व उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को बहुत कम दामों पर लीज पर दे दिया है।
सोमवार को कार्यकर्ताओं ने तहसील तिराहे के समीप प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कमेटी के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत व पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत ने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश में पर्यटन की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं, सरकार ने पर्यटक स्थलों में निजी हाथों में देना शुरु कर दिया है। कहा कि मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट इस्टेट एक शानदार पर्यटक स्थल है, जहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन, प्रदेश सरकार के अधीन पर्यटन विभाग ने इस भूमि को बाबा रामदेव व उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को दे दिया है। आरोप लगाया कि भूमि आवंटन के लिए टेंडर प्रक्रिया में घोटाला किया गया। कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के समक्ष इस महाघोटाले का पर्दाफाश करेगी। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चारों तरफ घोटाले हो रहे हैं, जिससे उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है। इस मौके पर लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, ज्योति, गोपाल सिंह गुसांई, दलीप सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल, महाबीर सिंह नेगी, मनोज बिष्ट, विनोद रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, चंद्रमोहन रावत, कृपाल सिंह नेगी, रिपुदमन सिंह, धीरेंद्र, राकेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *