डीएम अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक षिाण सहकारी समितियों (पैक्स) का कम्प्यूटराइजेशन, जन औषधि केंद्र का संचालन, नए खुदरा पेट्रोल-डीजल आउटलेट और खाद्यान्न भंडारण क्षमता में वृद्घि हेतु किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला सहायक निबंधक अधिकारी को सहकारिता के अंतर्गत होने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक प्राथमिक षिाण समितियों का शत प्रतिशत अडिट कराना सुनिश्चित करें। समितियों में जन औषधि केन्द्र, पेट्रोल-डीजल आउटलेट और खाद्यान्न भंडारण के लिए मानकों के अनुरूप शीघ्र भूमि का चयन करते हुए इसका ज्योलजिकल सर्वे भी कराया जाए। समितियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। ताकि ग्रामीण एवं ब्लाक स्तर पर आम लोगों को सस्ती जेनरिक दवाइयों के साथ अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला सहायक निबंधक अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी 48 प्राथमिक षिाण समितियों में डाटा रिकन्सिलेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है और अडिट का कार्य प्रगति पर है। नए खुदरा पेट्रोल-डीजल आउटलेट एवं अन्न भण्डारण हेतु भूमि चयन की कार्रवाई गतिमान है। बैठक में जिला सहायक निबंधक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार टम्टा, अपर जिला सहायक अधिकारी सतवीर सिंह पंवार, कपिल कुमार, सुनीता रौतेला, सीमा बर्त्वाल, उप महाप्रबंधक दीक्षा कंडवाल गौड, एडीओ उमेश पुरोहित सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक षि सहकारी समिति स्तर पर विभिन्न प्रकार की षि अवसरंचनाएं जैसे गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर, प्रसंस्करण इकाइयां, उचित मूल्य दुकान इत्यादि का निर्माण किया जाना है। इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अनाज की होने वाली बर्बादी में कमी आएगी। किसानों को अपनी उपज के बेहतर मूल्य की प्राप्ति होगी एवं पैक्स स्तर पर ही षि संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही पेट्रोल डीलरशिप के लिए भी पैक्स को प्राथमिकता दी जाएगी एवं चिन्हित पैक्स पर जन औषधि केन्द्र भी खोले जाएंगे जिससे ग्रामीण एवं ब्लक स्तर पर सस्ती जेनरिक दवाइयां भी आम लोगों को उपलब्ध हो सकेगी।