जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आज से शुरू होगा सेक्टर, जोनल, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए सेक्टर, जोनल, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रशिक्षण के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव कार्य में तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को पोस्टल बैलेट की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है तथा सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान पक्रिया संपन्न कराए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए तथा जो कर्मचारी अपनी ही विधानसभा में तैनात हैं ऐसे कार्मिकों को ईडीसी फार्म अनिवार्य रूप से निर्गत किए जाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने नोडल अधिकारी सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम प्रशिक्षण को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में सभी बिन्दुओं पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को ईवीएम संचालन के संबंध में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने नोडल अधिकारी खानपान को भी निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों एवं कार्मिकों को उचित जलपान एवं भोजन की व्यवस्था ठीक तरह से की जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण लोकेंद्र सिंह बिष्ट, नोडल अधिकारी टेंट व्यवस्था इंद्रजीत बोस, नोडल अधिकारी खानपान/जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।