उत्तराखंड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सीमांत मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को बद्रीनाथ विधानसभा के दूरस्थ एवं सीमांत मतदान केंद्र संख्या 54-रा.प्रा.विद्यालय लामबगड़ अरूडी पट्टी, 56-रा.इ.का.पांडुकेश्वर, बूथ संख्या 18-रा.प्रा.वि. मारवाड़ी, 23-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ और 21-आदर्श मतदान केंद्र ब्लाक कार्यालय जोशीमठ का स्थलीय निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से वोटर पर्ची वितरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित की जाए। वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बैठने की उचित प्रबंध किए जाए। निरीक्षण के दौरान संबधित बीएलओ ने जानकारी दी कि मतदान केंद्र 54-रा.प्रा.विद्यालय लामबगड़ अरूडी पट्टी में 574 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें 306 पुरुष और 265 महिला मतदाता है। मतदान केंद्र 56-रा.इ.का.पांडुकेश्वर में 998 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 503 पुरुष और 485 महिला मतदाता है। बूथ संख्या 18-रा.प्रा.वि. मारवाड़ी में 599 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 357 पुरुष और 234 महिला मतदाता है। बूथ संख्या 23-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ में 483 मतदाता है, जिसमें 335 पुरुष और 148 महिला मतदाता है और मतदान केंद्र 21-आदर्श मतदान केंद्र ब्लाक कार्यालय जोशीमठ में 596 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 313 पुरुष और 283 महिला मतदाता है। अधिकतर वोटर स्लिप का वितरण कर लिया गया है। इस दौरान एसडीएम चन्द्र शेखर वशिष्ठ, बीडीओ मोहन जोशी, बीएलओ राजेंद्र प्रसाद, भगवती प्रसाद सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!