जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को आयोजित दूसरे चरण में मतदान प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोट और पौड़ी ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने मतदाताओं से बातचीत करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। कहा कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के सशक्तीकरण में योगदान दें। सोमवार को निरीक्षण करते हुए डीएम ने पौड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबौ मल्ला, कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठुड़ में बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। कहा कि मतदान समाप्ति के बाद तुरंत जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, बीडीओ कोट अमित बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।