नई टिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने टिहरी विधानसभा के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था के लिए एक बार फिर अधिकारियों से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम मयूर ने इंटर कॉलेज सुरकंडा, जीआईसी ठांगधार, प्राथमिक विद्यालय चोपड़ियाल गांव, खुरेत, आराकोट, जड़ीपानी आदि मतदेय स्थलों का जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधाओं का फिर से मिलान कर लें। यदि कोई दिक्कत है तो तत्काल उसे एक-दो दिन में दूर किया जाए। डीएम ने पोलिंग पार्टियों के लिए बूथों पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम टिहरी संदीप कुमार को निर्देश दिए कि सभी राजस्व उप निरीक्षकों को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहें। डीएम ने कहा कि पोलिंग बूथ पर जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण कर लें। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचने के लिए डोली की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने मतदान कार्मिकों से स्वीप गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट काणाताल अनिल मीणा, तहसीलदार राजकुमार, राजस्व उपनिरीक्षक पीएस राणा, बीएलओ जशोदा तोमर, दीपमाला, उषा नेगी, मोहम्मद अयूब, मंजू, आनंदी देवी, जमीला, लीला देवी, एएनएम रीना, आशा कार्यकर्ता आशा देवी, मीनाक्षी डबराल मौजूद रहे। (एजेंसी)