जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नामांकन केंद्रों का निरीक्षण
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए नामांकन केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों में बिजली, पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न वार्डों के आरओ, एआरओ कक्षों का निरीक्षण करते हुए वहां रखे गए पत्र- पपत्र, रजिस्टरों, पंजिका व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आरओ व एआरओ को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को खाता समय से खोलने की जानकारी देने को कहा। इसके अलावा डीएम ने एसबीआई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।