जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जिला पंचायत कार्यालय व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय व एमसीएमसी कक्ष का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालयों में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की फोटो व चिह्नों को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष में एमसीएमसी कंट्रोल रूम से संबंधित बैनर लगाने को कहा, जिससे कंट्रोल रूम की जानकारी मिल सकेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि राजनैतिक पार्टी के चिह्नों व फोटो को कार्यालय से हटाएं और शिलापट्टों को ढ़कना सुनिश्चित करें, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित नोडल अधिकारी व कर्मचारियों से पेड न्यूज व विज्ञापन की जानकारी ली और नोडल एमसीएमसी को निर्देशित किया कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने सभी को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिए और नियमित रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव और मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा।