जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ और एआरओ की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अफसरों को समस्याएं हल करने को कहा। उन्होंने सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) व खंड विकास अधिकारियों को चुनाव में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन संभावित बारिश को देखते हुए सभी पोलिंग बूथों पर शेड, वाटरप्रूफ तिरपाल आदि की व्यवस्था कर ली जाए। कहा कि पोलिंग बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, मतदान दलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में वायरलेस सेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कहा कि नेटवर्क की कमी की स्थिति में वायरलेस सेट से संपर्क साधा जा सके। उन्होंने कनेक्टिविटी की समस्या वाले मतदान केंद्रों में भी वायरलेस सेट उपलब्ध कराने के निर्देश अफसरों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता केएस नेगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने आदि शामिल रहे।