जिला निर्वाचन अधिकारी रंत रैबार लेकर पहुुंचे बुजुर्ग मतदाता के घर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान पौड़ी के पयाल गांव और डाडुआ गांव की बुजुर्ग महिला मतदाताओं के लिए सयानों के नाम का रंत रैबार लेकर उनके घर पहुंचे।
जिले में बुजुर्ग मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान पौड़ी के पयाल गांव और डाडुआ गांव की बुजुर्ग महिला मतदाताओं के लिए सयानों के नाम का रंत रैबार लेकर उनके घर पहुंचे। 103 वर्षीय दोनों ही बुजुर्ग मतदाता दीपा देवी और कमला देवी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। कहा कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर शामिल होंगी। इस अवसर पर गांवों के अन्य मतदाता भी यहां पर जमा हो गए, जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान के महत्व और लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका के बारे में जानकारी दी। कहा कि हमारा वोट हमारा वर्तमान और भविष्य दोनों तय करता है इसलिए मतदान करना जरूरी है।