जनपद की 01 नगर पालिका परिषद एवं 04 नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : नागर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। जनपद की एक नगर पालिका परिषद तथा चार नगर पंचायतों हेतु कुल 30 मतदान बूथों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुआ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुरड़ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग से तैनात किए गए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा ने भी कई बूथों का निरीक्षण कर चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बेलनी, पशु चिकित्सालय कार्यालय रुद्रप्रयाग, जिला पंचायत कार्यालय रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां चल रही मतदान प्रक्रियाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करें। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चला। मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया था। इसके साथ ही युवा मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा काफी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। उन्होंने मतदान केंद्रों में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्रों में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए मतदाताओं को कतारबद्ध तरीके से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।