चिकित्सकों की टीम तैनात करें : जिला निर्वाचन अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कोटद्वार व कंडोलिया मैदान में मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की टीम तैनात करने के निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 17 व 18 अप्रैल को पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार व कंडोलिया मैदान पौड़ी में जनपद के सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान पार्टियां अपने गंतव्य मतदान स्थलों के लिए निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर प्रस्थान करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मतदान कार्मिंकों, जोनल सैक्टर मजिस्ट्रेट सुरक्षा कार्मिकों सहित अन्य निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों हेतु मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम को तैनात करने के निर्देश दिये हैं।