मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्था चाक-चौबंद कर लें : जिला निर्वाचन अधिकारी

Spread the love

क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : 07-केदारनाथ विधान सभाउप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्था चाक-चौबंद कर लें। कहा कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि 130 बूथों पर वेबकास्टिंग भी की जा रही है।
07-केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर निर्वाचन में जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं उसको निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। इसके लिए सभी अधिकारी जो भी कोई कार्य किया जाना है उसे तत्परता से कर लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी रूट प्लान तैयार किया गया है उसी के ही अनुसार आवागमन किया जाए तथा सभी सेक्टर अधिकारी अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों से आपसी समन्वय निरंतर स्थापित रखें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को भी अतिरिक्त कार्मिक उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो कि उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद किसी भी तरह से कोई प्रचार-प्रसार न हो इस पर कड़ी निगरानी रखें तथा एसएसटी, एफएसटी टीमों को भी क्षेत्र में निरंतर चैकिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर चेकिंग करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अवैध रूप से शराब की तस्करी न हो तथा कहीं कोई मामला आने पर उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ विधान सभा अनिल कुमार शुक्ला सहित जोनल एवं सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *