डीएम अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक
पिथौरागढ़। डीएम की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को नदियों की स्वच्छता पर ध्यान देने के आदेश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी गंगा ने समिति के अधिकारियों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंद्गी प्रभावित करने पर रोक लगाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने आईटीबीपी से एसटीपी टैंक निर्माण के संबंध में जानकारी ली। कहा कि वे सेना की तर्ज पर एसटीपी टैंक का निर्माण करें ।जिलाधिकारी ने आईटीबीपी से आए अधिकारीयों को सेना निर्मित एसटीपी टैंक का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनपद के घाटों पर स्थापित शवदाह गृह की नियमित साफ सफाई करने,सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रोक लगाने, नदी,घाटों की सफाई करने व थल एवम रामगंगा नदी में नियमित सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित डस्टबिन कूड़े के ढेर से लदे रहने पर अपनी गहरी नाराजगी जताई। समस्या के समाधान को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ जीवन मोहन द्गाड़े, डीडीओ रमा गोस्वामी, आईटीबीपी के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।