डीएम अध्यक्षता में हुई जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक
जिले की मुख्य नदियों को साफ रखने को डीपीआर बनाएंरू डीएम
रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम संबंधित विभागों के अधिकारियों को नदियों और जल क्षेत्रों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जिले में बहने वाली कल्याणी, कोसी, ढेला, गोला, नंधौर सहित अन्य प्रमुख नदियों को स्वच्छ रखने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश पेयजल निगम के अधिकारियों को दिए। कहा कि इन नदियों में गिरने वाले नालों के ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाए। इसमें नालों का गंदा पानी सीधे नदियों में नहीं जाना चाहिए। डीएफओ को महिला एवं युवक मंगल दलों के मध्यम से एक नवंबर में अधिक से अधिक चौड़ी पत्तीदार व फलदार पौधे लगाने को कहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को समय-समय पर जनपद में पानी की गुणवत्ता की जांच करने तथा गुणवत्ता सुधार के लिए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि नदी क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। जल स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए एक नवंबर को पौधरोपण करने और सिडकुल में सेमिनार आयोजित करने और दो नवंबर को नुक्कड़ नाटक आयोजित करने तथा तीन को कल्याणी नदी पर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।सभी अधिकारियों को अपने विभागों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य एवं डीएफओ सीएस जोशी, एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीएमओ ड़ सुनीता चुफाल रतूड़ी, प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव, एमएनए विशाल मिश्रा, ईई लोनिवि केसी आर्य, अध्यक्ष सिडकुल वेलफेयर सोसाइटी मनोज त्यागी आदि उपस्थित रहे।