जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय को जल्द ही एक नई पेयजल योजना की सौगात मिल सकती है। जल संस्थान जिला मुख्यालय के लिए श्रीनगर से एक नई पेयजल योजना बनाने की तैयारी कर रहा है। इन दिनों इस योजना को लेकर जल संस्थान सर्वे का काम कर रहा है।
बता दें कि पौड़ी मुख्यालय को अभी नानघाट पेयजल योजना सहित श्रीनगर से ही दो पंपिंग योजनाओं से पानी मिल रहा है। श्रीनगर से आने वाली करीब डेढ़ एमएलटी क्षमता की योजना अब काफी पुरानी हो गई है और अपनी अवधि पूरी भी कर चुकी है। आए दिन इस योजना के पाइप पानी के प्रेशर से क्षतिग्रस्त होते रहते हैं। वहीं स्रोत से पौड़ी के लिए आई ग्रेविटी स्कीम नानघाट से भी गर्मियों में पानी 1 एमएलडी तक हो जाने से मुख्यालय में उपभोक्ताओं को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार शहर में नए होटल और संस्थानों के आने से पानी की मांग पहले से बढ़ गई है। पौड़ी के आस-पास ऐसा कोई स्रोत भी नहीं है, जिससे पौड़ी शहर के लिए पानी की योजना बनाई जा सके। ऐसे में श्रीनगर अलकनंदा ही विकल्प रहता है। पौड़ी मुख्यालय की मांग करीब साढे़ 7 एमएलडी तक पहुंच गई है। लेकिन तीनों योजनाओं से 6 एमएलडी से भी कम पानी मिल रहा है। पौड़ी में उपभोक्ताओं को केवल सुबह ही पानी मिल पाता है। ऐसे में अब श्रीनगर से करीब 2 एमएलडी नई योजना बनाने पर काम शुरू किया गया है।