जिला चिकित्सालय को मिला कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार

Spread the love

चमोली : जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को पूरे राज्य में कायाकल्प का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए चिकित्सालय को 50 लाख रुपये कि धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार के चयन के लिए चिकित्सालय का तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाता हैं। सर्वप्रथम चिकित्सालय के गुणवत्ता टीम द्वारा आंतरिक मूल्यांकन उसके बाद अन्य जनपदों के गुणवत्ता टीम तथा अंतिम मूल्यांकन राज्य स्तर द्वारा गठित गुणवत्ता मूल्यांकन टीम द्वारा किया जाता है। इसमें पूरे राज्य में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले चिकित्सालय को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह कार्य चिकित्सालय में कार्यरत गुणवत्ता प्रबंधक रणजीत सिंह के इस कार्य के प्रति समर्पण एवं चिकित्सालय के गुणवत्ता टीम की मेहनत एवं समस्त चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनपदीय गुणवत्ता सलाहकार खीम सिंह के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। इससे पूर्व भी वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला चिकित्सालय को यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। चिकित्सालयों में स्वच्छ वातावरण व सकारात्मक व्यवहार विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने एक राष्ट्रीय पहल शुरू की जिसके तहत उन सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे जो स्वच्छ स्वास्थ्यवर्धक वातावरण और संक्रमण नियंत्रण के उच्च स्तर को प्रदर्शित करती हैं। (एजेेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *