बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
-वित्तीय साक्षरता में कोताही पर डीएम ने जताई नाराजगी
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने वित्तीय साक्षरता के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरों की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में डीएम इवा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति को बैंकों को वित्तीय साक्षरता के लक्ष्य निर्धारित करते हुये लक्ष्यों हो हरहाल में पूरा किया जाय। वित्तीय साक्षरता कैम्प में बैंक के अधिकारी साइबर क्राइम की भी जानकारी भी आमजन देना सुनिश्चित करें। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2020-21 के लिए जारी किए गए नाबार्ड के पोटेंशियल लिंक्ड प्लान पर आधारित वार्षिक ऋण योजना के लिए कुल लक्ष्य राशि 649.02 करोड़ के सापेक्ष 289.29 की प्रगति हो पाई है। रिजर्व बैंक के अनुसार त्रैमास मार्च 2021 तक 100 प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति होनी चाहिए जो कि वर्तमान में 45 प्रतिशत है। जिस पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगत्ति लाने के निर्देश दिए है। 31 मार्च 2021 तक जनपद का ऋण जमा अनुपात 26.96 प्रतिशत रहा। ऋण जमा अमुपत में 40 प्रतिशत से कम प्रगत्ति वाले 12 बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सुधार लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 250 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। योजना के तहत बैंकों को कुल 676 आवेदन प्रेषित किये गए। जिसमे से 193 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत, 159 वितरित 456 निरस्त व 32 आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों के संबंध में कारण सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 97 का लक्ष्य निर्धारित था। जिस के लिए कुल 424 आवेदन ऋण स्वीकृति हेतु बैंकों के प्रेषित किये गए। जिसमे से 180 आवेदन स्वीकृत, 166 को ऋण वितरण, 241 आवेदन निरस्त व 3 लंबित है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत 900 समूहों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके लिए 1341 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 993 आवेदन स्वीकृत, 906 को 661.4 लाख का ऋण वितरण, 248 निरस्त व 100 आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने निरस्त व व लंबित आवेदनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। एनयूएलएम के तहत निर्धारित लक्ष्य 46 के सापेक्ष 86 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। जबकि वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन मद में निर्धारित लक्ष्य 11 के सापेक्ष 4 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। जबकि गैर वाहन मद में निर्धारित लक्ष्य 12 के सापेक्ष केवल 3 आवेदकों को ऋण प्राप्त हो सका। इन मदों में कम प्रगत्ति व लंबित मामलों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश बैंकर्स की दिए गए। होमस्टे योजना के तहत बैंक ऋण स्वीकृति को कुल 46 आवेदन प्रेषित किये गए जिसमे से 130.75 लाख के 13 आवेदन स्वीकृत, 18 निरस्त व 15 लंबित है। समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि के तहत 116 में से शतप्रतिशत आवेदन स्वीकृत किये गए जबकि स्पेशल कंपोनेन्ट प्लान के तहत निर्धारित लक्ष्य 53 के सापेक्ष 57 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 14 बैंकों ने वर्ष 2020-21 में 15490 केसीसी कार्ड नवीनीकृत व जारी किये। वहीं योजना के आरंभ से 31 मार्च 2021 तक कुल 42442 केसीसी कार्ड जारी व नवीनीकृत किये गए। डीएम ने चालू वितीय वर्ष की समाप्ति तक 60 हजार केसीसी कॉर्ड बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ नमामि बंसल, महाप्रबन्ध उद्योग महेश प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी आदि मौजूद रहे।