डीएम अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता मेंाषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्षिकाण योजना 2022-23 के अन्तर्गत त्रैमास सिंतबर 2022 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेशंन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री षि बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, शासकीय प्रायोजित योजनाओं, ग्राम स्वरोजगार प्रशिक्षण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, राष्ट्रीय शहरी आजीविका, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर नाबार्ड की स्मारिका संभाव्यतायुक्ताण योजना 2023-24 का विमोचन किया गया।
जिलाधिकारी ने बैंकों को संचालित योजनाओं की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने तथा विभागों एवं बैंको को आपसी समन्वय करते हुए विभिन्न रोजगार परख योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष बैंको कोाण वितरण कार्यों में तेजी लाते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखें बल्कि विभागों के समन्वय से निस्तारण करें यदि किन्हीं आवेदनों में अभिलेखीय कमी है तो उनको दूर कराएं आवेदनों को निरस्त न करें। उन्होंने बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला अग्रणीय बैंक के प्रबंधक ने अवगत कराया है कि वार्षिकाण योजना 2022-23 के अन्तर्गत सिंतबर 2022 तक वार्षिक लक्ष्य 5682़10 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धी 3269़94 करोड़ रही जोकि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 57़54 प्रतिशत प्रगति रही। सीडी रेशियो 34 प्रतिशत रहा। षि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य 1012़93 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 366़04 करोड़ रही। एमएसएमई क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 3770़97 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 2552़13 रही इसी प्रकार अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 898़20 करोड़ के सापेक्ष माह सिंतबर तक 351़75 करोड़ उपलब्धि रही।
इसके उपरान्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने सम्बन्धित अधिकारियों को टीबी योगियों के उपचार एवं पोषण हेतु निक्षय मित्र योजना से जुड़ने तथा विभाग के कार्मिकों के साथ ही उनके यहां जुड़ी हुए संस्थाओं को इससे जोड़ने का अनुरोध किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला अग्रणीय बैंक के प्रबंधक कुलदीप सिंह पांिक्त, डीडीएम नाबार्ड ष्णा सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी़सी नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, समाज कल्याण अधिकारी गोर्वधन, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ0 मिनाक्षी जोशी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों सहित संबंधित विभागों के अधिकारीध्कार्मिक उपस्थित रहे।