दीपू जिलाध्यक्ष और रजत बने शहर अध्यक्ष
हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने जिले स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया। मां भागीरथी लघु व्यापार एसोसिएशन ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष को दीपू मेहरा, शहर अध्यक्ष रजत भारद्वाज जबकि आशीष गुप्ता को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के वरिष्ठ नेता नवीन तेश्वर शामिल हुए । मां भागीरथी लघु व्यापार एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने कहा कि लघु व्यपारी एकजुट होकर ही अपने हक की लड़ाई को लड़ सकेंगे। इसलिए हमें अपसी मतभेद छोड़कर एकजुट होकर रहने की शपथ भी लेनी होगी। कार्यक्रम में सभी व्यापारी पूरे जोश के साथ दिखाई दिए सभी व्यापारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और भविष्य में अपने दायित्व का निष्ठा के साथ निर्वहन करने की आशा जताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल वासने ने की जबकि इस दौरान कमल पाल, सोनू रस्तोगी, रामनाथ विश्नोई, बेबी गिरी, मिथुन मंडल, सुषमा, नीलम शर्मा, निशा प्रकाश, सिंधु रानी, कमला देवी, सुमित सक्सेना, सूरज, विशाल, अमित, अंकित, अभिषेक, नेपाल, निशु कुमार आदि मौजूद रहे।