हल्द्वानी()। विकास भवन सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएफओ आकाश गंगवार ने वनाग्नि की रोकथाम के लिए बनाई गई कार्य योजना की जानकारी दी और वनाग्नि की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने वनाग्नि रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लेने को कहा। स्थानीय लोगों को जोड़कर जागरूकता बैठक आयोजित करने और स्थानीय वन समितियों, युवा व महिला मंगल दलों, आपदा मित्रों, महिला स्वयं सहायता समूह को सक्रिय करने के निर्देश दिए। पुरानी फायर लाइन की सफाई का कार्य तेजी के साथ पूरा कर नई फायर लाइन वनाग्नि से पूर्व बनाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जंगलों से पिरूल एकत्रित करने के संबंध में की जा रही कार्रवाई को युद्ध स्तर पर पूरा करने को कहा। इसके लिए जिला विकास अधिकारी को महिला समूह की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन महिला समूहों ने गत वर्ष वन अग्नि सुरक्षा के लिए सक्रियता दिखाई है और बेहतर पिरूल कलेक्शन का कार्य किया है, उन्हें प्रोत्साहित कर पिरूल निस्तारण के लिए कंपैक्टर उपलब्ध कराएं। इस दौरान बैठक में डीएफओ नैनीताल आकाश गंगवार, ध्रुव मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।