पुरोला में जिला स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शुरू
उत्तरकाशी। खेल मैदान पुरोला में जिला स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्तिक प्रतियोगिता विधिवत रूप से शुरू हो गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण तथा प्रमुख रीता पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं इस मौके पर गत वर्ष ब्लक में चौम्पियन रहे जूनियर हाई स्कूल चन्देली के छात्र कीर्तन ने मशाल जलाकर मैदान का चक्कर लगाया और खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। खेल मैदान पुरोला में बुधवार से शुरू हुई जनपद स्तरीय खेल व सांस्तिक प्रतियोगिताओं में जनपद के 6 ब्लकों से 195 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 700 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जो 100, 200, 400 व 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, गोला देंक, चक्का देंक, बैटमिंटन, जुड़ो के साथ ही समूह गान, लोक नृत्य, सुलेख, मानचित्र व एकांकी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर काय्रक्रम का शुभारंभ करते जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि शिक्षा खेल प्रेम की के साथ खेलना भी जरूरी है। इससे बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। उन्होंने छात्रों के प्रोत्साहन के लिए 51 हजार रुपये भेंट किए। वहीं कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री शुरेश चौहान ने अपने प्रतिनिधि गंगेश परमार के माध्यम से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर डीईओ प्राथमिक अमित कोटियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप र्केतुरा, बीईओ अजीत सिंह भंडारी, हर्षा रावत व विनोद रतूड़ी, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, रोशन गडोही, रघुवीर, त्रेपन सिंह, बिजेंद्र रावत,भागेन्द्र भंडारी, स्नेह पूजा,कुलवंती रावत, कौशल्या बिजल्वाण, महेश शर्मा, दलवीर रावत, सुनील, ममराज आदि खेल प्रभारी शिक्षक, शिक्षिकाएं व खेल प्रतिभागी मौजूद रहे।