जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं 13 नवंबर से
चमोली : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के माध्यम से संस्कृत भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण, संर्वधन एवं प्रचार-प्रसार के लिए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में प्रतियोगिताएं आयोजित होने के बाद अब 13 और 14 नवंबर को राबाइंका गौचर में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यह जानकारी कार्यक्रम के जिला संयोजक दशरथ कंड़वाल ने दी। बताया कि प्रथम और दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी हरिद्वार में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के अर्ह होंगे व वहां विभिन्न विधाओं में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले को 25 हजार नगद एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित भी किया जायेगा। (एजेंसी)