अगस्त्यमुनि में जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। ब्लाक मुख्यालय में जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्तिक प्रतियोगिता (शरदकालीन एवं शीतकालीन) प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। गुरुवार को खेल मैदान में शुरु हुई खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। खेल मैदान में स्पोर्ट्स फ्लैग का फहराने के साथ ही अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट किया। जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली। इसके बाद राउप्रावि देवर की छात्रा स्मिता की ओर से मशाल दौड़ लगाई गई। इस मौके पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी ने शिक्षकों से शिक्षा के उन्नयन, शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सदैव हर संभव प्रयास करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी ने शिक्षा एवं शिक्षार्थियों के हितों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जूहा शिक्षक संघ अध्यक्ष शिव सिंह पंवार, प्राशिसं अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, जिला खेल समन्वयक मनवर रावत ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। पहले दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर लोक नृत्य में अगस्त्यमुनि ब्लाक प्रथम, ऊखीमठ द्वितीय व जखोली ब्लक तीसरे स्थान पर रहा। उच्च प्राथमिक स्तर पर समूह गान में अगस्त्यमुनि प्रथम, ऊखीमठ द्वितीय व जखोली तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर खेल संयोजक खंड उपशिक्षाधिकारी अतुल सेमवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, सते सिंह असवाल, हनीफ मोहम्मद, सहाबुद्दीन सिद्दकी, कुलदीप रावत, रघुवीर बुटोला, दिनेश भट्ट, सुंदर लाल, लखपत सिंह समेत भारी संख्या में शिक्षक व विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राएं मौजूद थे।