जिला स्तरीय ट्रायल 26 को
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड से अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में हर वर्ष प्रतिभाग करने वाली सिविल सर्विसेज टीमों के गठन के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स अगस्त्यमुनि मैदान में आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, चैस, हॉकी, कबड्डी, लॉगटेनिस, वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग, वेस्टफिजिक्स, तैराकी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती, खो-खो, योग (पुरुष/महिला) क्रिकेट, फुटबॉल (पुरुष) की जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स 26 नवंबर को प्रात: 9 बजे से स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति सहित अन्य दस्तावेज आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में संपर्क कर सकते हैं। (एजेेंसी)