अल्मोड़ा। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सोमवार को रानीखेत, भिकियासैंण, चौखुटिया, और द्वाराहाट का दौरा कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रानीखेत में राजकीय महाविद्यालय में स्थापित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल, और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी चिलियानौला नगरपालिका और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, तहसीलदार हेमंत मेहरा, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद जिलाधिकारी भिकियासैंण नगर पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी सीमा विश्वकर्मा से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बची हुई तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। चौखुटिया और द्वाराहाट नगर पंचायतों के दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता, मतदान बूथों पर बिजली, पानी, और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी द्वाराहाट और रिटर्निंग अधिकारी चौखुटिया नगर पंचायत सुनील कुमार राज, रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट नगर पंचायत और उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव की तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी न रहने देने की हिदायत दी।