हरिद्वार। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शनिवार को कांवड़ पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते में श्रद्धालुओं से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क और संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी, ट्रैफिक कंट्रोल और कानून व्यवस्था की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने पैदल चलकर पटरी मार्ग पर पेयजल, शौचालय, मेडिकल कैंप, रुकने की व्यवस्था और सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्ग पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को परेशानी न होने पाए। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा गया।