धीमी गति से चल रहे विकास कार्य पर जिलाधिकारी नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जल शक्ति कैच द रैन जल संरक्षण अभियान के तहत बन अमृत सरोवर का डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने ग्राम पंचायत अयाल में कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देशित किया कि जिन अमृत सरोवरों का कार्य 90 फीसदी पूरा हो गया है, उन्हें 2 दिन के भीतर पूरा करे। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि नियमित रूप से सरोवरों की मॉनिटरिंग करते रहे। जिससे सरोवरों के कार्य में तेजी आ सकेगी।
डीएम ने पौड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत अयाल में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 2 दिन के भीतर समस्त कार्यों को पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जो कार्य हुए हैं उनकी फोटोग्राफ्स तथा वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि वीडियो बनाकर कार्यो का प्रचार-प्रसार भी करें। जनपद के अंतर्गत 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को कहा कि वर्षा के पानी को परम्परागत व आधुनिक विधियों द्वारा एकत्रित करते हुए उसे सतही जल व भूमिगत जल के रुप में भूमि के अंदर प्रवाहित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जेई प्रतीक राज, खंड विकास अधिकारी पौड़ी विजेंद्र लाल, ग्राम विकास अधिकारी अमित पवार, ग्राम प्रधान रीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।