प्रवर्तकता योजना के लिए जिलाधिकारी ने दिए 10 लाख
नई टिहरी। वर्ष 2021-2022 में प्रवर्तकता योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए डीएम इवा श्रीवास्तव ने अपने विवेकाधीन कोष से दस लाख का अतिरिक्त बजट आवंटित किया है। इससे कई बालक-बालिकाएं को और लाभान्वित किया जा सकेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में आर्थिक रूप से कमजोर 18 वर्ष तक के ऐसे बालक-बालिकायें जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी हो अथवा विधवा मां के बच्चे अथवा माता-पिता गम्भीर बीमारी से ग्रसित हों, के लिए प्रवर्तकता योजना संचालित है। ऐसे बालक-बालिकाओं को रूपए दो हजार की धनराशि प्रतिमाह की दर से तीन वर्ष या 18 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तक लाभान्वित किया जाना है। इस के लिए शासन से 10 लाख का बजट आवंटित किया गया है, जिससे 41 बालक व बालिकाओं को ही लाभान्वित किया जा सकता है। जबकि विभिन्न विकास खंडों से अत्याधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसके कारण कई बालक-बालिकाएं योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे। ऐसी स्थिति में प्रवर्तकता योजना के सफल क्रियान्वयन में आ रही बजट सम्बन्धी समस्या को देखते हुए डीएम इवा ने 2021-2022 में प्रवर्तकता योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बालक बालिकाओं को प्रवर्तकता योजना से लाभान्वित किए जाने को अपने विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त बजट 10 लाख का अतिरिक्त बजट स्वीत किया है। बजट मिलने से जनपद के कई बालक-बालिकाओं को लाभान्वित किया जा सकेगा।