“घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” थीम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बालिका दिवस की शपथ बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्रा अनुप्रिया खर्कवाल द्वारा दिलाई गई। जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” थीम पर आधारित बालिकाओं को उनके घरों के लिए नाम पट्टिकाएं वितरित की गयीं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बालिका रुद्रांशी को गोद में लेकर स्नेहपूर्वक दुलार किया। इस आत्मीय क्षण ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया तथा बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, संरक्षण और सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं समाज की धुरी हैं और उनके सम्मान, शिक्षा एवं सुरक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बालिका तक पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बेटियों को समान अवसर प्रदान करें तथा उनकी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जब बालिकाएं आगे बढ़ती हैं, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति की दिशा में सशक्त रूप से अग्रसर होता है।