जिलाधिकारी ने किया पंचायत भवन की भूमि का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने थलीसैंण क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैन्यूर के निकट बनने वाले पंचायत भवन लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
सोमवार को जिलाधिकारी डॉ0 जोगदंडे ने नगर पंचायत भवन थलीसैंण हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी थलीसैंण को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग की उक्त चयनित भूमि को नगर पंचायत को हस्तानांतरित करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चयनित भूमि की फिर पैमाइस करते हुए चारदीवारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को सम्बधित गोदाम स्थल के सड़क मार्ग पर साइनेज/बोर्ड लगाए जिस पर आस-पास स्थित सरकारी भवनों, कार्यालयों व प्रस्तावित नगर पंचायत भवन के नक्शों की सूचना सहित विभागीय अधिकारियों के दूरभाष नम्बर अंकित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थलीसैंण शैलेन्द्र रावत सहित तहसील के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।