अफसर बीस सूत्री कार्यक्रम के खर्च की प्रगति बढ़ायें : जिलाधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी ने जिला योजना, राज्य सैक्टर, केंद्र पोषित, बाह्रा सहायतित एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग पाबौ खंड, कृषि विभाग, एैलौपैथिक चिकित्सा, जल संस्थान शाखा पौड़ी और कोटद्वार, उद्यान विभाग, सिंचाई खंड दुगड्डा व श्रीनगर सहित अन्य विभागों को जिला योजना में कम खर्च की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केंद्र पोषित, बाह्य सहायतित तथा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को विभिन्न योजना और सैक्टरों में खर्च की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे सभी विभाग जिनकी खर्च प्रगति 30 प्रतिशत से कम है उनको चेतावनी जारी करने के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अगले दस दिवस की अवधि के भीतर खर्च की प्रगति संतोषजनक करते हुए उसका विवरण भी प्रस्तुत करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मानसूनी सीजन के पश्चात क्षतिग्रस्त हुई विभागों से संबंधित परिसंपत्तियों के प्रस्ताव निर्माण से संबंधित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, पेयजल निगम, लघु सिंचाई, पर्यटन, कृषि आदि विभागों को पीएनडीए (पोस्ट डिजास्टर नीड एनालाइजेज) के प्रस्ताव तत्काल तैयार करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने अन्य विभागों को भी अपनी क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुननिर्माण से संबंधित छोटे-छोटे प्रस्ताव को भी बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मनोचिकित्सक डॉ. पारूल, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, शिवा, केएस नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।