सप्ताह में दो दिन कोटद्वार बैठे जिलाधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जिलाधिकारी से सप्ताह में दो दिन कोटद्वार में बैठने की मांग की है। कहा कि इससे जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण होगा।
परिषद के प्रांतीय सचिव सीपी डोबरियाल ने कहा कि कोटद्वार जिला नहीं होने के कारण कोटद्वार वासियों को अपने कार्यों के लिए पौड़ी की दौड़ लगानी पड़ती है। जिससे उनका धन व समय दोनों बर्बाद होता है। कई बार समय पर कार्य भी नहीं हो पाता। जिससे उन्हें कई चक्कर काटने पड़ते हैं। कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण हो इसके लिए जिलाधिकारी को सप्ताह में दो दिन कोटद्वार में बैठना चाहिए।