जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ चलाया सफाई अभियान
रुद्रप्रयाग : मंगलवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार बाल्मिकी बस्ती में स्वयं सफाई करने उतरे। उनके साथ जनपद के अफसरों और कर्मचारियों ने भी तलवार और फावड़ा लेकर बस्ती में सफाई की। सामुदायिक स्वच्छता के साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस दौरान महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बस्ती की सभी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को 6 महीने के लिए सेनेट्री पैड भी वितरित की गई। जबकि सभी पर्यावरण मित्रों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लोगो वाली टी शर्ट एवं कैप वितरित की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर पूरी बस्ती में सफाई अभियान चलाया। अधिकारी और कर्मचारियों ने प्लास्टिक की बोतलें, सिंगल यूज प्लास्टिक सहित घास एवं खर पतवार की सफाई कर पर्यावरण मित्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सेवा भाव के कारण न केवल नगर अपितु पूरा जनपद स्वच्छ रहता है, इसलिए हमारा भी दायित्व बनता है कि उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरु होने वाले पखवाड़े का शुभारंभ उनकी बस्ती में सफाई कार्य करके करें। इस दौरान करीब 100 किलो कचरा एकत्रित हुआ जिसे नगर पालिका ने निस्तारित किया। जिलाधिकारी ने बस्ती के लोगों की समस्याएं भी सुनी। बस्ती निवासियों ने बिजली, पेयजय, मंदिर और पार्क का सौंदर्यीकरण सहित कई समस्याएं बताई। जिलाधिकारी ने एसडीएम रुद्रप्रयाग को बस्ती में जर्जर हालत में पड़े पार्क का सौंदर्यीकरण एवं लाइटिंग करने के निर्देश दिए। वहीं बस्ती के अंदर बने फुटपाथ की मरम्मत, नालियों की मरम्मत एवं पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाल्मिकी मंदिर परिसर में टाइल्स लगाने, लाइटिंग कर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए। वहीं सामुदायिक शौचालय की मरम्मत करने एवं अनिवार्य स्थानों पर बिजली के पोल्स लगाने के निर्देश भी संबधित विभागों को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमल गुसाईं, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग सुशील कुरील सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। (एजेंसी)