जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पौड़ी मेजर करण सिंह रावत (अ.प्रा.) की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं व उनके आश्रितों हेतु न्याय पंचायत पांचाली ब्लॉक कल्जीखाल में पूर्व सैनिकों के लिए मासिक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों की पेंशन से संबंधित भाग दो आदेश एवं अन्य कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है।
सैनिक कल्याण अधिकारी ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य सरकार एवं सैनिक कल्याण पुनर्वास संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिक अपनी समस्याओं की जानकारी ब्लॉक प्रतिनिधि को दे सकते है। उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर वहीं मनियारस्यूं वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण मंच समिति द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 20 पूर्व सैनिकों एवं 5 सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों ने प्रतिभाग किया। शिविर में सूबेदार मेजर रिटायर त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह गुसाईं, संजय सिंह रावत, ब्लॉक प्रतिनिधि राकेश रावत, पराविधिक स्वयं सेवी एवं पूर्व सैनिक सज्जन सिंह नेगी, जगमोहन डांगी आदि मौजूद थे।