जिला पंचायत सदस्य ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला पंचायत पौड़ी में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य थैर ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा।
सोमवार को थैर के जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा है कि जिला पंचायत ने पिछले दिनों बोर्ड बैठक में बिना बजट सत्र आयोजित किए 55 करोड़ का बजट पास कर दिया। जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत में कुछ लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं। यहां विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं की जा रही है। अधिकारी और कर्मचारी अपने ही परिवार और रिश्तेदारों को ठेकेदारी के माध्यम से पोषित कर रहे है। इस मौके पर नितिन रावत, रोशन रावत आदि शामिल थे।