आप पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ता पर लगाया मारपीट का आरोप
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी गयी है। आप के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता की कार में साईड लगने से विवाद होने पर उन्होंने नुकसान की भरपाई कर दी थी। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ करणी धर्मशाला पहुंच गया और उनके ड्राईवर चन्द्रलोक शर्मा के साथ गाली गलौच और मारपीट की और धर्मशाला के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर गाड़ी में रखी नकदी निकाल कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आप के जिला मीडिया सहप्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, जिला सलाहकार शिशुपाल सिंह नेगी आदि घायल ड्राईवर को लेकर अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कराने के बाद कोतवाली पहुंचकर मुकद्मा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। दीपक मिश्रा ने चुनावी रंजिश के चलते मारपीट का आरोप लगाया है।
जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नही है। जब नुकसान की भरपाई कर विवाद निपटा दिया गया था तो फिर ड्राइवर के साथ मारपीट का कोई मतलब नही है। पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अनिल सती ने बताया कि दीपक मिश्रा बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं। बाद में दीपक मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसलिए चुनावी रंजिश के चलते हमला और तोड़फोड़ की गयी।