डीएम अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
-पुलिस-परिवहन विभाग को प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश
नई टिहरी। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करने के साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाने के निर्देश पुलिस व परिवहन विभाग को दिये। लोनिवि घनसाली के ईई के बैठक में मौजूद न होने पर जबाब तलब करने के निर्देश दिये। जिला सभागार में आहुत बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पाटों को सुधारा जाय, चारधाम को जाने वाली सड़कों पर काम की यथास्थिति को देखकर साईन बोर्ड, मिरर और चूना छिड़काव तत्परता से किया जाय। इसके साथ ही दुर्घटना को न्यौता दे रहे अतिक्रमणों को भी चिन्हित किया जाय। जनपद के सड़क मार्गों की जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिये कि मार्गों के सुधारीकरण व क्रेश बैरियर आदि के सुधार को प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी सड़कों का पैच वर्क व पेंटिंग आदि कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें। सड़कों के गड्ढों का भरान भी सुनिश्चित करें। पुलिस एवं परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही में सुधार लाने के निर्देश भी दिये। ओवर स्पीड, ओवल लोडिंग, तेज रफ्तार व नशा करके वाहन का संचालन में मामलों में चालान की कार्यवाही तेज करने को कहा। सड़कों के किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों को लेकर भी सख्ताई अपनाने की निर्देश दिये। वाहन पार्किंगों की स्थिति को लेकर सभी एसडीएम से जानकारी मांगी। बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रवर्तन की कार्यवाही कोविड व चुनाव के चलते कम हुई है। जिसे बढ़ाया जायेगा। एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा ने बताया कि पूर्व के निर्देशों के चलते नरेंद्रनगर में भारी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। मुख्य मार्ग पर साईन बोर्ड भी स्थापित करवाया गया है। सीएचसी छाम में ट्रामा सेंटर में नियमित सेवाओं की जानकारी भी दी गई।