जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ष्अपरेशन मुस्कानष् ला रहा श्रद्घालओं के चेहरों पर मुस्कान
रुद्रप्रयाग। प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा पर वर्तमान में तकरीबन साढ़े नौ लाख श्रद्घालुओं (9,45,034) का आगमन हो चुका है। इतनी अधिक संख्या में श्रद्घालुओं ने सुखद व सुरक्षित बाबा केदार के दर्शन प्राप्त कर अपने गन्तव्य को प्रस्थान कर लिया गया है। इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से यहां पहुंचे श्रद्घालुओं की मदद हेतु ष्अपरेशन मुस्कानष् चलाया हुआ है, इसका उद्देश्य यही है कि बिछड़े हुए श्रद्घालुओं को उनके परिजनों से मिलवाना, उनकी खोई हुयी सामग्री वापस दिलाना व उनकी किसी भी प्रकार से मदद करना। केदारनाथ धाम की विपरीत परिस्थितियों में एक छोटी सी मदद भी श्रद्घालुओं को बहुत बड़ा सहारा व राहत दे जाती है। ऐसी ही कुछ मदद हमारे पुलिस कार्मिकों ने केदारनाथ धाम में की है।
कलकत्ता से केदारनाथ धाम आयी श्रद्घालु रूप कजारिया जी का खोया हुआ मोबाइल फोन एवं पर्स चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत जी ने ढूंढकर वापस दिलाया गया। केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी हेम चन्द्र मठपाल ने महाराष्ट सो आये अम्बा दास जी एवं पश्चिम बंगाल से आयी बीना बनवाला के मोबाइल फोन ढूंढकर वापस किये गये।
इस बार की यात्रा में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ष्अपरेशन मुस्कानष् के तहत कुल 235 बिछड़ों को मिलवाया गया है, 50 खोये हुए फोन ढूंढकर वापस दिलाये गये हैं व 75 अन्य जरूरी सामान बैग, पर्स व अन्य कीमती सामान वापस लौटाये गये हैं।